

WEDDING SHOPPING
WEDDING SHOPPING IN DELHI MARKET: हाल ही में कुछ समय पहले ही दिवाली और छठ का त्योहार गया। आपने उस समय बहुत सारी शॉपिंग की ही होगी, लेकिन अब सर्दीयो की मौसम की शुरुआत हो गयी है और इसके साथ ही शादी-ब्याह का मौसम भी शुरू होने वाले है। इस साल शादियों के मौके पर चार चाँद लगाने के लिए मार्केट में कई लेटेस्ट डिजाइन की ड्रेस आ गई है।
जिसे आप इन मार्केट से बहुत ही कम दाम पर खरीददारी कर सकते हैं। अगर आप भी वेडिंग सीजन में शामिल होने वाले है तो कुछ इस तरीके से पा सकते है लाभऔर यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। शादी में कई अलग-अलग फंक्शन होते हैं, जिसमें अलग-अलग फक्ंशन के लिए ड्रेस लेनी होती है | अगर आप भी हर फंक्शन के लिए अलग ड्रेस लेना चाहते हैं और वो भी कम बजट में, तो इस लेख को पूरा पढ़ें |
चांदनी चौक मार्केट

दिल्ली में कई प्रसिद्द मार्केट में है उनमे से एक मार्केट है चांदनी चौक का मार्केट जिसके बिना तो दिल्ली में शादी की शॉपिंग की ही नहीं जा सकती है। ये मार्केट अपने कपड़ो और कई वस्तुओ के लिए मशहूर है न ही सिर्फ भारत में बल्कि विदेशो तक विख्यात है। इसे दिल्ली का सबसे पुराना बाजार माना जाता है, यहां आप दुल्हन के कपड़े और ज्वेलरी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. यहां ब्राइडल के लहंगे, साड़ियां और हर पैटर्न के कपड़े आपको बजट फ्रेंडली में मिल जायेंगे।
करोल बाग मार्केट

करोल बाग की सबसे बड़ी खासियत है कि ये सेंट्रल दिल्ली में स्थित है और बाकी शहर से इसकी बहुत अच्छी कनेक्टिविटी है। ये ना सिर्फ सभी रेलवे स्टेशन से बेहद पास है बल्कि मेट्रो से भी भलीभांति कनेक्टेड है। इसके अलावा आपको यहां आसानी से ई-रिक्शा, ऑटो और साइकिल रिक्शा मिल जाएगा मार्केट जाने के लिए।
इसके अलावा करोल बाग एरिया में काफी छोटे-बड़े, अच्छे होटल्स हैं तो अगर आप कहीं बाहर से दिल्ली आए हैं तो आप यहीं पर रुक कर करोल बाग में शॉपिंग और दूसरी चीज़ें एंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा यहां से दिल्ली के कई और पॉपुलर स्पॉट्स भी काफी पास हैं।करोल बाग से खरीदारी करने के लिए आपको थोड़ा सा बजट बढ़ाना पड़ सकता है, लेकिन यहां डिजाइनर साड़ियां, लहंगे आसानी से आपको मिल जाएंगे. यहां के मार्केट में कई ब्रांड के महंगे स्टोर भी हैं. यहां आप बजट से ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं, लेकिन बढ़िया क्वालिटी का डिजाइनर सामान आपको यहां मिल जाएगा
राजौरी गार्डन

दिल्ली का राजौरी गार्डन दिल्ली के प्रसिद्द मार्केटों में से एक है , जहां आप महंगे डिजाइनर के लहंगे और साड़ी आप खरीद सकते है। यदि आपको किराये पर चाहिए तो वो भी आपको मिल जायेंगे। यहां आप चाहें तो पसंदीदा एक्ट्रेस जैसा लहंगा किराये पर ले सकती हैं। इसके अलावा यहां कॉस्मेटिक स्टोर्स, ज्वेलरी शॉप और कपड़ों की दुकानें भी हैं। जहां से आप कम दाम पर खरीदारी कर सकते हैं।
गांधी मार्केट

अगर आप भी दिल्ली आये है तोह यहा से खरीदारी करना न भूले। यह बाजार आपकी शॉपिंग लिस्ट में जरूर रहना चाहिए, क्योंकि यहां आप कम बजट में अच्छा सामान खरीद सकते हैं। इसे एशिया का सबसे बड़ा टेक्सटाइल हब माना जाता है। यहां आपको होलसेल प्राइस में खरीदारी करने की सुविधा मिल जाएगी. यहां आपको लहंगे ,शेरवानी और बच्चो के कपड़े और तरह-तरह के सैंडल्स, जूतों और हैंड बैग्स ,घर डेकोरेशन की डिजाइन देखने को मिल जाएगा ।गांधी नगर मार्केट दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट माना जाता है। यहां पर आपको कम दाम पर जैकेट स्वेटर जींस और कपड़ों से जुड़े सामान कम दामों पर मिल जाते हैं।