

WHATSAAP DATA LEAK|WHATSAPP DATA HACK
WhatsApp को अच्छा और सबसे सुरक्षित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है।लेकि बाईट कुछ दिनों में इस दावों की पल खुलती जा रही है। बिलकुल सही सुना आपने व्हाट्सप्प की डाटा लीक (WHATSAAP DATA)की खबर आ रही है। एक रिपोर्ट के दावों के अनुसार लगभग 84 देशों के WhatsApp यूजर्स के मोबाइल नंबर लीक होने की खबर आए रही है ।
इन मोबाइन नंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, जो कि WhatsApp यूजर्स की सेफ्टी के लिहाज से बेहद खतरनाक है। इसकी वजह से आने वाले भविष्य में WhatsApp यूजर्स को बैंक फ्रॉड समेत कई तरह के फ्रॉड का सामना करना पड़ सकता है।
84 देशो के यूज़र्स का डाटा है शामिल
साइबर न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार ,एक चर्चित हैकिंग कम्युनिटी फोर्म पर एक ऐड पोस्ट किया गया इस पोस्ट को करने वाले ने दवा किया की उनके पास 48 करोड़ व्हाट्सअप नंबर्स है और यह डाटा बेस 2022 का है रिपोर्ट की माने तो डेटाबेस में 84 देशो के व्हाट्सअप यूज़र्स (WHATSAAP DATA LEAK) का डाटा है जिसमे अमेरिका, ब्रिटेन, इजिप्ट, इटली, सउदी अरब और भारत शामिल हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा डेटा ब्रीच है।
यूजर्स हो सकते हैं हैकिंग का शिकार
रिसर्चर ने दावा किया है कि 50 करोड़ WhatsApp यूजर्स के मोबाइल डेटा को साइबर अटैकर्स खरीद सकते हैं, जो इस डेटाबेस के जरिए फिशिंग अटैक को अंजाम दिया दे सकते है। ऐसे में आने वाले दिनों में WhatsApp यूजर्स को अननोन नंबर्स से कॉल्स और मैसेज मिल सकते हैं। रिसर्चर्स ने इन नंबर्स को क्रॉस चेक क्र के बताया है की ये सभी नंबर्स व्हाट्सप्प पर एक्टिव है।