Home » WHO भविष्य में महामारी की वजह बनने वाले पथोगेन्स की पहचान करेगा ,अगले साल सामने आएगी अपडेट लिस्ट

WHO भविष्य में महामारी की वजह बनने वाले पथोगेन्स की पहचान करेगा ,अगले साल सामने आएगी अपडेट लिस्ट

Spread the love

READ MORE ARTICLE

WHO(WORLD HEALTH ORGANISATION) GENEVA NEW ADVISORY FOR PATHOGENS AND CORONA
WHO
FOLLOW US

WHO GENEVA

संयुक्‍त राष्‍ट्र की वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन अब उन पथोगेन्स के बारे में पता लगाने की तयारी में लग गयी है जिनके आगे चल के भविष्य में महामारी के रूप में अपना नया शक्ल ले सकती है। WHO की तरफ से बताया गया है कि वो ऐसे ही पैथोजन्स की एक अपडेट लिस्ट तैयार कर रहा है। जो आगे चल के बहुत ही बड़े पैमाने पर वैश्विक महामारी का रूप ले सकते है।

यह लिस्ट WHO दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मदद से ऐसे pathogens को चिन्हित कर उनकी सुची तैयार करेगा। WHO संगठन ने बताया है कि ये उनकी अब प्राथमिकता में शामिल है। डब्‍ल्‍यूएचओ द्वारा इसकी अपडेट लिस्‍ट वर्ष 2023 के आरम्भ में पब्लिश किए जाने की उम्‍मीद है।

PATHOGEN IMAGE WHICH IS HARMFUL FOR OUR BODY(WHO)

300 वैज्ञानिक होंगे शामिल

डब्‍ल्‍यूएचओ(WHO) की यह लिस्ट तैयार करने में दुनिया भर से लगभग 300 वैज्ञानिक मदद करेंगे 25 से अधिक वायरस और बैक्टीरिया के तथ्यों का आकलन करेंगे। इसके अलावा वैज्ञानिक Disease X पर भी अपना ध्यान केंद्रित करने वाली है।

DISEASE एक्‍स एक ऐसे अनजान pathogens का संकेत है, जो वैश्विक स्तर पर गंभीर महामारी के रूप में फैल सकती है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठनने बताया है कि शुक्रवार को आरम्भ हुई इस प्रक्रिया में इसके जरिये वैक्सीन, परीक्षण और उपचार के लिये विश्‍व स्‍तर पर निवेश, रिसर्च एंड डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

See also  EARTHQUAKE 2022|सावधान,कही आपको भी तो नहीं महसूस हुए MIDNIGHT भूकंप के झटके।

भविष्‍य में रोगों से लड़ने में मदद मिलेगी

विश्व स्वास्थ्य संगठन में हैल्‍थ इमरजेंसी प्रोग्राम के डायरेक्‍टर डाक्टर माइकल रायन का बताया है कि प्राथमिकता वाले pathogens और Virus Families को जवाबी उपायों के लिये रिसर्च और डेवलपमेंट में केंद्रित किया जाना बेहद जरुरी है।इससे वैश्विक महामारी और बीमारियों के फैलाव प्रकोप के खिलाफ तेजी से और कारगर जवाबी उपायों को अपनाने में मदद मिल सकेगी।

पहली लिस्‍ट 2017 में आयी

डब्‍ल्‍यूएचओ के अनुसार प्राथमिक पथोगेन्स पर निगरानी किये जाने आवश्यकता है उनकी लिस्‍ट पहले वर्ष 2017 में प्रकाशित की गई थी। इनमें कोविड-19, Crimean-Cong Haemorrhagic fever, Eblola Virus Disease, Marburd Virus Disease, Lassa Fever, Middle East Respiratory Syndrome (MERS), Severe Acute Respiratory Syndrome (SARS), Nipah, Henipaviral Diseases, Rist Valley Fever, Zika Disease X वायरस शामिल थे।

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: