
Who is Alakh Pandey(Why PW teachers are leaving)
अलख पांडेय (Alakh Pandey) एक ऐसे शख़्स हैं जिनकी कंपनी या यूँ कहें की उनके एजुकेशन स्टार्ट अप(PW) को हाल ही में यूनिकॉर्न का दर्जा मिला है। अलख पांडेय को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पढ़ाने के लिए जाना जाता है। अपने पढ़ाने के अंदाज को लेकर वो अपने स्टूडेंट्स में काफी प्रचलित हैं।
सभी छात्र उनके पढ़ाने के तरीके को पसंद करते हैं और यही वजह है की आज सब जगह Physics Wallah की ही चर्चा है। और अलख पांडेय (Alakh Pandey) की कंपनी आज देश की 101 वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है। बता दें की ये कंपनी पहली एडटेक कंपनी होगी जिसे सीरीज ए फंडिंग के जरिए ही आज यूनिकॉर्न कंपनियों में शामिल होने का मौका मिला है।
Alakh Pandey ने 12वीं पूरी करने के बाद इंजिनीरिंग में एडमिशन लिया था। इंजिनीरिंग करने के लिए उनके पिता ने लोन भी लिया था, हालाँकि Alakh Pandey ने अपनी इंजिनीरिंग के कोर्स को पूरा नहीं किया और तीसरे वर्ष में ही अपनी पढ़ाई छोड़ वापस प्रयागराज आकर कोचिंग में फिजिक्स पढ़ाने लग गए। ट्यूशन और कोचिंग में पढ़ाना उनका हमेशा की तरह जारी था, जिससे उनकी आर्थिक जरूरतें पूरी होती थी। उन्हें उस दौरान किसी कोचिंग संस्थान में एडमिशन नहीं मिला क्यूंकि वो खुद पढ़ने के लिए इतनी फीस नहीं अफोर्ड कर सकते थे।
इसलिए अपनी इंजिनीरिंग की पढ़ाई छोड़ उन्होंने कोचिंग में पढ़ाना शुरू कर दिया। उनकी पढाई से प्रभावित होकर कोचिंग के संस्थापक ने उन्हें यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी। जिस के बाद उन्होंने (Alakh Pandey) ने वर्ष 2015 में फिजिक्सवाला नाम से अपना यूट्यूब चैनल की शुरुआत की। हालांकि उन्हें इस में शुरू में कोई ख़ास सफलता हाथ नहीं लगी। बावजूद इसके वो लगातार इसके लिए लगे रहे और फिर वर्ष 2017 में उन्होंने पूरी तरह से यूट्यूब पर विद्यार्थियों को पढ़ना शुरू किया। इस में उनके साथ आईआईटी बीएचयू से इंजिनीरिंग किये हुए प्रतीक माहेश्वरी भी पढ़ाने लगे।
Why PW teachers are leaving?(why teachers left pw)
हाल ही में हम सभी को फिज़िक्सवाला(Physicswallah) पलटफोर्म के काफी फेमस टीचर में से एक तरुण सर(PW Tarun Sir) को लेकर कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की तरुण सर बच्चो को नीट एग्जाम की प्रिपरेशन कराते है। बीते दिनों में तरुण सर(PW Tarun Sir) से फिज़िक्सवाला को छोड़ दिया है। इस बात की जांनकारी हमे यूट्यूब पर मौजूद शॉर्ट्स के आधार पर मिलती है। जिसमे सर बताते हुए दिखते है की मैंने PW छोड़ दिया है।
फिजिक्सवाला छोड़ने के पीछे सर ने बताया है की “अब मुझे बच्चो के लिए कुछ करना है जो रेवोलुशन से मई जुड़ा था सब कुछ किया जाता था उसी रेवोलुशन को आगे बढ़ाना है। “YOUTUBE पर मौजूद जानकारी के अनुसार सर ने ADDA247 को ज्वाइन किया है।
सिर्फ तरुण सर ही नहीं और भी अन्य टीचरो ने भी फिजिक्सवाला प्लेटफार्म को छोड़ दिया है जिसमे एम डी सर भी शामिल है।
तरुण सर की वीडियो के उत्तर में PW के माने जाने टीचरो में से एक पंकज सर ने इस बात पर अपनी प्रक्रिया दी है वीडियो के माध्यम से।
पंकज सर :”ये कहा अड्डा के चक्कर में फास गए ये कौन सा रेवोलुशन होता है की पहले 5 करोड़ एडवांस दबा लेते है और फिर उसके बाद रेवोलुशन ला देंगे अरे चालु करो अपना चालु करो सपोर्ट है हमारा हमे भी अच्छा लगेगा जिन लोगो के साथ मैंने काम किया है वह अपनी बात पर ठीके रहते है और बच्चो के लिए अच्छा करते है “
Tarun Sir Youtube Channel(Teachers who left pw)
इन सब विवाद से पूर्व ही तरुण सर और उनकी टीम ने SANKALP नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है।
हाल ही में हम सभी को फिज़िक्सवाला(Physicswallah) पलटफोर्म के काफी फेमस टीचर में से एक तरुण सर(PW Tarun Sir) को लेकर कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की तरुण सर(Tarun sir) बच्चो को नीट एग्जाम की प्रिपरेशन कराते है। Read Article
इन सब विवाद से पूर्व ही तरुण सर और उनकी टीम ने SANKALP नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है।Read More