Winter Vacation 2023:यूपी,बिहार, हरियाणा,दिल्ली व अन्य राज्यों में इन तारीखों पर रहेंगी ठंडी की छुट्टियां।

Spread the love

Read More Article

Winter Vacation 2023,UP Winter Vacation / School Holiday January 2023,Bihar Winter Vacation / School Holiday January 2023,Haryana Winter Vacation / School Holiday January 2023,HP Winter Vacation / School Holiday January 2023
Winter Vacation 2023
Follow Us

Winter Vacation 2023

आज के समय में देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में लगातार ठंढ में वृद्धि और शीतलहर के चलते ठिठुरन को देखते हुए स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद सर्दी की छुट्टियों के लिए बंद किया जा रहा है।देश के राजधानी दिल्ली के साथ-साथ सटे राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और हरियाणा के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राज्यों सरकार या विभिन्न जिलों के प्रशासन द्वारा सर्दी को देखते हुए स्कूलों में विंटर वेकेशन जनवरी 2023 से सम्बन्धित घोषणाएं की जा रही है।

वही दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी 2023 तक विंटर वेकेशन देने के निर्देश दिए गए तो वहीं यूपी, बिहार और अन्य राज्यों से भी स्कूल विंटर वेकेशन(Winter Vacation 2023) जनवरी 2023 को लेकर अपडेट आए हैं। आइए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे कि किस राज्य में छुट्टियां कबसे और कितने दिनों के लिए किया जा रहा है।

दिल्ली की बात करें को शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी और निजी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी 2023 तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं।हालांकि, यह छुट्टियां पहली से आठवीं तक के स्टूडेंट्स लिए हैं। वहीं, नौवीं से बारहवीं के स्टूडेंट्स को रेमेडियल क्लासेस के लिए स्कूल जाना होगा और सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एक्जाम, जो कि 1 जनवरी से प्रस्तावित हैं, जारी रहेंगे।

UP Winter Vacation / School Holiday January 2023

देश कि सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें यहां सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश के शासकीय और निजी विद्यालयों के लिए एकसाथ सर्दी की छुट्टियों(Winter Vacation) को लेकर कोई औपचारिक आदेश तो अभी तक नहीं किया गया है। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी से सटे और शीतलहर से प्रभावित इलाकों में सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा यूपी विंटर वेकेशन जनवरी 2023 की घोषणाएं की जा रही है।

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि शिक्षण संस्थानों में प्राइमरी और सेकेंड्री क्लासेस सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। नोएडा की बात करें तो गौतम बुद्ध नगर के 8वीं तक स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की गई है। इससे पहले जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने कहा था कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान आने वाले मौसम विभाग के आकड़ों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। उधर, मेरठ में भी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं।वही उत्तर प्रदेश के कुछ प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टीयो का ऐलान कर दिया है।

Bihar Winter Vacation / School Holiday January 2023

पटना जिलाधिकारी कार्यालय के 24 दिसंबर को जारी एक आदेश के अनुसार स्कूलों को शीतलहर के चलते 26 से 31 दिसंबर 2022 तक बंद रखा जाएगा। पटना में 8वीं तक के लिए स्कूल 31 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है।

Haryana Winter Vacation / School Holiday January 2023

दिल्ली की तरह ही हरियाणा सरकार ने भी राज्य से स्कूलों में 1 से 15 जनवरी 2023 तक विंटर वेकेशन(Winter Vacation) की घोषणा की गई है। राज्य सरकार की तरफ से सर्दी की छुट्टियों को लेकर अधिसूचना 30 दिसंबर को जारी कर दी गई। राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के कहा कि पैरेंट्स और गार्डियन स्कूलों में हरियाणा विंटर वेकेशन जनवरी 2023 की मांग कर रहे थे। हालांकि, इन स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंटस के लिए रेमेडियल क्लासेस आयोजित होंगी

HP Winter Vacation / School Holiday January 2023

हिमाचल के समर स्कूलों में 11-16 जनवरी तक छुट्टी।हिमाचल प्रदेश में ग्रीष्मकालीन इलाकों में संचालित होने वाले स्कूलों में 11 से 16 जनवरी 2023 तक विंटर वेकेशन की घोषणा की गई है। इससे पहले, राज्य के विंटर जोन में स्थित स्कूलों में 1 जनवरी से छुटिट्यों(Winter Vacation) की घोषणा पहली की गई थी। हालांकि, इस दौरान पीटीएम या रेमेडियल क्लासेस का आयोजन किया जा सकेगा।

See also  Flipkart सेल मात्र 49 रूपये से शुरू Iphone और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स मात्रा 49 से शुरू।YearEndSale Buy Now

Leave a Reply

Adaa Khann: Amazing Blouse Designs Inspired by Adaa Khann Pranitha: These slinky tops are a part of Pranitha Subhash’s wardrobe. Janhvi Kapoor: Earrings that are inspired by Janhvi Kapoor and suitable to wear with a saree. Sara Ali Khan: Modern Hairstyles Inspired by Sara Ali Khan Can Make You Stand Out Sargun Mehta: Skin-Glorifying Secrets of Sargun Mehta
%d bloggers like this: