Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी समय से चर्चा में है. शो का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
हालांकि इस हफ्ते शो की टीआरपी में गिरावट आई है, लेकिन यह अभी भी लिस्ट में टॉप पांच शो में से एक है. अब खबर आ रही है कि जल्द ही शो में जनरेशन लीप आने वाला है. जिसके बाद सीरियल और मजेदार हो जाएगा.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हर्षद चोपड़ा अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी फैंस को इम्प्रेस करते हैं. वह अभिमन्यु का रोल निभा रहे हैं, जो पेशे से एक डॉक्टर है. उनकी और अक्षरा की जोड़ी एक साथ काफी एंटरटेनिंग लगती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिमन्यु जल्द ही इस सीरियल को छोड़ सकते हैं.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod)
प्रणाली राठौड़ अपनी चुलबुली एक्टिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती है. वह सीरियल में अक्षरा के कैरेक्टर में है. अब कहा जा रहा है कि जनरेशन लीप के बाद वह भी शो में नहीं दिखाई देंगी. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इसपर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
स्वाति चितनिस (Swati Chitnis)
स्वाति चितनिस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सुहासिनी गोयनका के रोल में नजर आ रही हैं. वह नायरा के टाइम से ही शो में बनी हुई है. अब उनका भी पत्ता कट सकता है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
सई बारवे (Saee Barve)
सई बारवे स्टारप्लस के सीरियल में सुरेखा का रोल निभा रही हैं. ऐसे में लीप के बाद जब अक्षरा और अभिमन्यु नहीं रहेंगे, तो उनका भी पत्ता कट सकता है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
हीरा मिश्रा (Hera Mishra)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हीरा मिश्रा ‘रुही’ के किरदार में नजर आ रही हैं. जनरेशन लीप के बाद उनका भी शो से पत्ता कटता ही दिख रहा है. उनकी जगह किसी नई एक्ट्रेस की धमाकेदार एंट्री होगी.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
श्रेयांश कायरव (Shreyansh Kaurav)
श्रेयांश कायरव भी ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लीप के बाद उनका बड़ा किरदार होगा, जो अभीर का रोल निभाएगा.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
निर्भय ठाकुर (Nirbhay Thakur)
शैफाली के बेटे का रोल निभाने वाले निर्भय ठाकुर भी अब शो से आउट होंगे, क्योंकि अब उनके जगह नये एक्टर को फाइनल किया जाएगा.